हिमाचल : दहेज में कार नहीं देने पर दिया तलाक, फिर दूसरी लड़की से रचाया निकाह ……………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चंबा के युवक ने लुधियाणा की युवती को सुनाया तीन तलाक का फरमान

चंबा / लुधियाना। हिमाचल में आज भी दहेज जैसी कुप्रथा का प्रचलन कहीं ना कहीं देखने को मिल ही जाता है। ताजा मामला चंबा जिला से सामने आया है। यहां लुधियाना से ब्याही गई महिला से दहेज में कार की मांग की गई। जिसे लुधियाना के समराला निवासी पूरी नहीं कर पाए। जिसके चलते चंबा निवासी ने अपनी नई नवेली पत्नी को कागज में तीन तलाक लिख कर भेज दिए और किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। लड़की के पिता ने मामले को लेकर लुधियाना जिला के थाना समराला में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पंजाब में तीन तलाक का यह पहला मामला सामने आया है।

अपनी शिकायत में गांव कुब्बे के यूसुफ ने बताया कि उनकी बेटी के साथ तीन तलाक के नाम पर नाइंसाफी हुई है। इसलिए उन्होंने उसके हक के लिए आवाज उठाकर केस दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि उनके तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। बेटियों में सबसे बड़ी शरीफा की शादी उन्होंने हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के रहने वाले गुलजार से करवाई थी। उन्होंने कहा कि मुकलावे (पहली बार पत्नी को मायके से ससुराल लेकर जाने की रस्म) वाले दिन लड़के वालों ने उनसे नई आल्टो कार की मांग रखी। वह इस मांग को पूरा नहीं कर पाए तो लड़के वाले मुकलावा लिए बिना ही वहां से चले गए। बाद में बिचौलिए नूर मोहम्मद के हाथ उर्दू में लिखा तीन तलाक वाला कागज भेज दिया। उन्होंने तभी ठान लिया था कि वह तीन तलाक को नहीं मानकर कानून का सहारा लेंगे। उसके बाद वह अपनी बेटी शरीफा के साथ केस दर्ज करवाने के लिए नौ महीने तक संघर्ष करते रहे। उन्हें थाने के कई चक्कर लगाने पड़े। वहीं मामले को लेकर खन्ना के एसएसपी रवि कुमार ने कहा कि मामले की जांच करने के बाद केस दर्ज किया गया है। यह पंजाब का पहला तीन तलाक का केस है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Spaka News
Next Post

गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले सरकार ने वापस ली थी सुरक्षा .......

Spaka Newsपंजाब में रव‍िवार को सनसनीखेज घटना सामने आई है। पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्‍या कर दी। बताया गया है क‍ि अज्ञात हमलावरों ने अचानक से सिद्धू मूसेवाला पर एके-47 से करीब 30 […]

You May Like