NH पर ओवरटेकिंग को लेकर इनोवा चालक का स्कूटी सवार पर लोहे की रॉड से हमला………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर : चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर कोठीपुरा के समीप ओवरटेकिंग को लेकर हुई बहसबाजी मारपीट में तबदील हो गई और इनोवा में सवार लोगों ने स्कूटी चालक पर लोहे की रोड से हमला कर दिया। इनोवा सवार लोगों ने लोहे की राड से सिर पर इतने जोर से प्रहार किया कि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाना पड़ा, जहां उसके सिर पर चार टांके लगाने पड़े। हमला करने के बाद इनोवा में सवार लोग मौके से फरार हो गए। हालांकि इस घटना का एक व्यक्ति ने वीडियो शूट कर लिया, जिसमें इनोवा का नंबर रिकार्ड हो गया और पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही, अन्यथा हमला करने के आरोपित शायद ही पुलिस के हत्थे चढ़ पाते।

वीडियाे बनाने वाले व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी और इनोवा गाड़ी को स्वारघाट में पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली मार्ग पर मनीष कुमार पुत्र हरि लाल गांव दयोथ अपनी स्कूटी एचपी 24बी 8334 पर कोठीपुरा से स्वारघाट की ओर जा रहा था तथा इनोवा गाड़ी सीएच 01सीसी 23 86 भी बिलासपुर से स्वारघाट की ओर जा रही थी।

कोठीपुरा के पास ओवरटेक करते समय उनकी किसी बात पर बहसबाजी हो गई और इनोवा में सवार लोगों ने लोहे की रॉड से मनीष कुमार के सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया। हमले करने के बाद इनोवा गाड़ी मौके से फरार हो गई। पुलिस ने गंभर के पास इनोवा को रुकने का भी इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद वायरलेस पर सूचना दी और पुलिस ने स्वारघाट में नाकाबंदी कर दी और इनोवा सवारों को पकड़ लिया।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजकुमार ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली मार्ग पर कोठीपुरा के समीप एक इनोवा में सवार लोगों ने स्कूटी सवार को घायल कर दिया। इसका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में करवाया जा रहा है। गाड़ी में सवार लोगों को पकड़ लिया गया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने नालागढ़ में प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष समारोह की अध्यक्षता की

Spaka Newsनालागढ़ क्षेत्र के लिए लगभग 83 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिला के नालागढ़ में आयोजित ‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने नालागढ़ क्षेत्र के लिए लगभग […]

You May Like