हिमाचल में एक और करोड़पति: ड्रीम-11 में 49 रुपए लगा कुपवी के रमेश ने जीते 1.17 करोड़

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िला के चौपाल इलाक़े के युवक रातों रात करोड़पति बन गया. क्रिकेट से जुड़ी ऐप ड्रीम इलेवन पर युवक ने 1 करोड़ 17 लाख 50 हज़ार रुपए जीते हैं. जैसे ही युवक को जैकप़ॉट लगा, हर कोई ड्रीम इलेवन पर रावत चांदना नाम की टीम बनाने वाले युवक को खोजने लगे. जानकारी के बाद मालूम हुआ कि युवक का नाम रमेश चंद है, जो चौपाल विधानसभा क्षेत्र के धार-चांदना पंचायत का रहने वाला है.

दरअसल, मंगलवार शाम को आईपीएल में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच था. कुपवी तहसील के ग्राम पंचायत धार के डाक गाँव के रमेश चंद ने ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बनाई. देर रात मैच ख़त्म होने के बाद रमेश को जब उसके दोस्तों के फ़ोन आए तो उसे पता चला की उसकी टीम ने ड्रीम इलेवन में पहला रैंक प्राप्त करके एक करोड़ से ज़्यादा रुपए जीत लिए हैं.

सिरमौर के पाँवटा साहिब की एक फ़ार्मा फैक्ट्री में काम करने वाले रमेश चंद बीतें क़रीब 4 वर्षों से ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बना रहे हैं. वो ड्रीम इलेवन पर अब तक क़रीब 500 रुपए हार चुके है, जबकि अधिकांश मैच में उनकी एंट्री वापिस मिल जाती थी. मगर मंगलवार को ड्रीम इलेवन पर बनाई गई रमेश की टीम ने 839.5 अंक अर्जित करके पहला रैंक हासिल किया और एक करोड़ रुपए से ज़्यादा की रक़म अपने नाम कर ली.


Spaka News
Next Post

हिमाचल में पंजाब से आए पर्यटकों की दबंगई, पहले टोल बैरियर कर्मी को मारा थप्पड़ फिर हवा में लहराई तलवार

Spaka Newsसोलन : पंजाब से आए पर्यटकों ने टोल बैरियर कर्मी को तलवार से डराने की कोशिश की और उसके साथ हाथापाई की। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 4 बजे सीएच नंबर की गाड़ी में 3 पुरुष और 2 महिलाएं हैरिटेज मार्कीट रोड से आए और कैंट बोर्ड कसौली की […]

You May Like