शिमला। हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला जिले के अंतर्गत आते कसुम्पटी से कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ पुलिसकर्मी द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला बीते कल से सुर्ख़ियों में बना हुआ है। अब इस मामले में नया मोड़ आया है।
दरअसल, कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ ओल्ड बस स्टैंड के समीप पुलिस सब इंस्पेक्टर पवन बनयाल द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के चलते पुलिस विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ जांच बैठा दी गई है पुलिस ने उसे लाइन हाजिर किया है।
इस विषय पर विधानसभा में बोलते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किसी भी विधायक या चुने हुए प्रतिनिधियों से कोई दुर्व्यवहार नहीं कर सकता। लोगों को जनप्रतिनिधियों से शालीनता से व्यवहार करना होगा।
सीएम ने आगे कहा कि कुसुंपटी विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले विधायक ने एसपी को लिखित शिकायत की थी। विधायक स्वयं गाड़ी चला रहे थे, विक्ट्री टनल पर जाम लगा हुआ था और विधायक अनिरुद्ध सिंह भी इस जाम में फंसे हुए थे।
इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मी विधायक की गाड़ी के पास आया और उस पर हाथ मारकर कहा कि जल्दी से वह गाड़ी निकाले। इस दौरान अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मैंने उसे विनम्रतापूर्वक समझाया कि वह बदसलूकी से बात न करें। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वह विधायक हैं और शिमला में ही रहते हैं। पुलिस को दी लिखित शिकायत में अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इस पर पुलिस जवान ने कहा कि मैंने कई मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और अधिकारी देखे हैं।
पुलिसवाले ने आगे कहा कि मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है। विवाद काफी बढ़ गया और मौके पर स्थानीय टैक्सी आपरेटर और अन्य लोग भी पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से इसको लेकर बात की।