हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िला के चौपाल इलाक़े के युवक रातों रात करोड़पति बन गया. क्रिकेट से जुड़ी ऐप ड्रीम इलेवन पर युवक ने 1 करोड़ 17 लाख 50 हज़ार रुपए जीते हैं. जैसे ही युवक को जैकप़ॉट लगा, हर कोई ड्रीम इलेवन पर रावत चांदना नाम की टीम बनाने वाले युवक को खोजने लगे. जानकारी के बाद मालूम हुआ कि युवक का नाम रमेश चंद है, जो चौपाल विधानसभा क्षेत्र के धार-चांदना पंचायत का रहने वाला है.
दरअसल, मंगलवार शाम को आईपीएल में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच था. कुपवी तहसील के ग्राम पंचायत धार के डाक गाँव के रमेश चंद ने ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बनाई. देर रात मैच ख़त्म होने के बाद रमेश को जब उसके दोस्तों के फ़ोन आए तो उसे पता चला की उसकी टीम ने ड्रीम इलेवन में पहला रैंक प्राप्त करके एक करोड़ से ज़्यादा रुपए जीत लिए हैं.
सिरमौर के पाँवटा साहिब की एक फ़ार्मा फैक्ट्री में काम करने वाले रमेश चंद बीतें क़रीब 4 वर्षों से ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बना रहे हैं. वो ड्रीम इलेवन पर अब तक क़रीब 500 रुपए हार चुके है, जबकि अधिकांश मैच में उनकी एंट्री वापिस मिल जाती थी. मगर मंगलवार को ड्रीम इलेवन पर बनाई गई रमेश की टीम ने 839.5 अंक अर्जित करके पहला रैंक हासिल किया और एक करोड़ रुपए से ज़्यादा की रक़म अपने नाम कर ली.