हिमाचल : गले मिलकर विदाई देने के दौरान ढांक से गिरे 2 दोस्त, एक की मौत दूसरा घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में दो दोस्तों को जोश में गले मिलना भारी पड़ गया। मामला प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आते चौपाल उपमंडल के पुलबाहल के पास का है। जहां मेले जाते वक्त काफी लंबे समय बाद मिले दो दोस्त ऐसे गले मिले की सीधा सड़क से 150 मीटर लुढ़कते हुए गहरी खाई में जा समाए। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में आईजीएमसी रेफर किया गया है।

मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय निवासी चौरींधार के तौर पर हुई है, जबकि घायल 28 वर्षीय युवक निवासी घलौना घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हादसा जोश में एक दूसरे संग गले मिलने के चलते पेश आया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल के पास एक मेला लगा हुआ था। ऐसे में मेला देखने जाते वक्त दोनों दोस्तों की काफी लंबे समय बात मुलाकात हो गई।

इस दौरान वे दोनों आपस में इतनी जोश से एक दूसरे संग लगे की दोनों सड़क से लुढ़कते हुए नीचे खाई में जा गिरे। हादसे के वक्त घटना स्थल पर घायल युवक का चाचा भी मौजूद थे, जिन्होंने दोनों को ज्यादा झूमने के लिए मना किया। परंतु बावजूद इसके दोनों नहीं माने। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हुआ है।

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक नशे में थे। हालांकि, इस बात की पुष्टि तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी राज वर्मा ने की है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज उत्पीडऩ का आरोप, शादी के दस दिन बाद ही कर दी गाड़ी की मांग ........................

Spaka Newsऊनाः हिमाचल प्रदेश में महिलाओं संग घटित हो रही आपराधिक वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला प्रदेश के ऊना जिले के महिला पुलिस थाना के अंतर्गत आते लोअर अरनियाला गांव का है। जहां एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के सिए शारीरिक […]

You May Like