रहस्यमयी परिस्थितियों में 24 वर्षीय युवक की मौत, जांच जारी 

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

फोरलेन कीरतपुर-नेरचौक पर भगेड़ के बागठेडू के पास एक युवक की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही घुमारवीं पुलिस ने मृतक को घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि युवक को चोट लगी है। मृतक की पहचान अनिल कुमार (24) सपुत्र संजीव कुमार निवासी मंडी मांडवा के रूप में हुई है।मृतक रेलवे प्रोजैक्ट में कार्य करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि डी.एस.पी. घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।


Spaka News
Next Post

शिमला के शोघी में खुदाई के दौरान मिला कंकाल, पुलिस ने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा...

Spaka Newsशिमला: शोघी में पंचायत भवन के निर्माण कार्य के लिए चल रही खुदाई के दौरान एक नर कंकाल मिला है. बताया जा रहा है कि ये नर कंकाल सालों पुराना है. कंकाल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेज दिया गया है. Spaka News

You May Like