रिलायंस जियो यूजर्स को गुरुवार को झटका लगा है। क्योंकि कंपनी ने मोबाइल सर्विस रेट में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है और नई कीमतें 3 जुलाई से लागू हो जाएंगी। कंपनी की तरफ से करीब सभी प्लान्स के मोबाइल सर्विस रेट बढ़ाने का फैसला किया है। जियो की तरफ से ढाई साल के बाद पहली बार मोबाइल सर्विस रेट में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया गया है। कंपनी ने अपने सबसे सस्ता प्लान की कीमत 19 रुपए कर दी है। यानी करीब 27 प्रतिशत की इसमें बढ़ोत्तरी हुई है और ये पहले 15 रुपए का होता था। इसमें 1 जीबी ऐड-ऑन-पैक मिलता था। 399 रुपए वाले रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 449 रुपए कर दी गई है। इस प्लान में 75 जीबी डेटा मिलता था। जियो ने अपने सबसे पॉपुलर प्लान 666 रुपए अनलिमिटेड प्लान की कीमत बढ़ाकर 799 रुपए कर दी है। इसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
जियो की तरफ से प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी करने के बाद कहा गया कि वह यूजर्स को सबसे बेस्ट क्वालिटी सर्विस किफायती कीमत में देने वाली है। 5जी और AI की दुनिया में प्रवेश करने के लिए कंपनी की तरफ से ये बदलाव किए गए हैं।