रामनवमी पर बड़ा हादसा : मंदिर में छत धंसने से 13 श्रद्धालुओं की मौत…………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

मध्यप्रदेश के इंदौर के पटेल नगर स्थित एक प्राचीन मंदिर परिसर में बनी बावड़ी की छत धसकने के कारण कई लोग बावड़ी में गिर गए। दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई और लगभग 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आज रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी थी। दोपहर में लगभग 12 बजे परिसर स्थित पुरानी बावड़ी के ऊपर बनी छत धसक गई। इस वजह से मंदिर परिसर में आए श्रद्धालु उसमें गिर गए।

दुर्घटना में 13 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनके शव निकाल लिए गए हैं, जबकि 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी भी सात से आठ लोग बावड़ी में फंसे हैं, जिन्हें निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

बताया गया है कि बावड़ी की गहराई 30 फीट से अधिक है। हालाकि उसमें पानी की मात्रा अपेक्षाकृत कम है। बावड़ी में सीढ़ियां और रस्सियां डालकर राहत एवं बचाव कार्य घटना के बाद शुरू कर दिया गया हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं घटना पर नजर रखे हुए हैं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल की महिलाओं के लिए खुशखबरी: पहली अप्रैल से महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रुपए.........

Spaka Newsपहली अप्रैल से 2.31 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1500 मासिक पेंशन दी जाएगी। इस पर 416 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष खर्चा आएगा। यह बात उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सुकेत देवता मेला के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वादों को पूरा करेगी। उन्होंने […]

You May Like