मध्यप्रदेश के इंदौर के पटेल नगर स्थित एक प्राचीन मंदिर परिसर में बनी बावड़ी की छत धसकने के कारण कई लोग बावड़ी में गिर गए। दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई और लगभग 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आज रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी थी। दोपहर में लगभग 12 बजे परिसर स्थित पुरानी बावड़ी के ऊपर बनी छत धसक गई। इस वजह से मंदिर परिसर में आए श्रद्धालु उसमें गिर गए।
दुर्घटना में 13 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनके शव निकाल लिए गए हैं, जबकि 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी भी सात से आठ लोग बावड़ी में फंसे हैं, जिन्हें निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
बताया गया है कि बावड़ी की गहराई 30 फीट से अधिक है। हालाकि उसमें पानी की मात्रा अपेक्षाकृत कम है। बावड़ी में सीढ़ियां और रस्सियां डालकर राहत एवं बचाव कार्य घटना के बाद शुरू कर दिया गया हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं घटना पर नजर रखे हुए हैं।