हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध पर चिंता जताते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश के भी 7 छात्र यूक्रेन में फंसे हैं। उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए हम प्रयासरत हैं।
इस संबंध में हमने केंद्र सरकार एवं विदेश मंत्रालय से बात कर ली है। साथ ही केंद्र सरकार इस दिशा में प्रभावी रूपरेखा बना रही है। उम्मीद है कि जल्द ही बच्चों को सुरक्षित वापस भारत लाया जाएगा। सीएम जयराम ने यूक्रेन में फंसे हिमाचल के बच्चों से कहा कि चिंता न करें और संबंधित एडवाइजरी का पालन करें।
साथ ही सीएम ने अभिभावकों आग्रह किया कि उनके बच्चे हिमाचल के बच्चे हैं, इनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए चिंता ना करें शीघ्र ही उचित समाधान निकाला जाएगा।