साबधान रहे: अश्लील वीडियो बनाकर महिला ने व्यक्ति से ठगे 27.14 लाख, जांच शुरु

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मण्डी जिले के व्यक्ति से अश्लील वीडियो बनाकर 27.14 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर साइबर पुलिस ने अज्ञात शातिर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्त्ता के अनुसार महिला ठग ने पहले उक्त व्यक्ति को व्हाट्सएप कॉल की उसके बाद उनमें दोस्ती हो गई। इसी बीच उक्त महिला ने शिकायतकर्त्ता को अपने जाल में फंसाकर धोखे से स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से नग्न वीडियो बना ली।इसके बाद साइबर ठगों ने इस वीडियो को वायरल होने के कारण शिकायतकर्त्ता के साथ वीडियो में दिख रही महिला की झूठी आत्महत्या की कहानी बनाई। शातिर खुद को पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर केस में से शिकायतकर्त्ता का नाम हटाने के नाम पर पैसे देने के लिए दबाव बनाने लगे। इस तरह शिकायतकर्त्ता ने अभी तक विभिन्न माध्यम से कुल 27,14,500 रुपए 91 ट्रांजैक्शनों के माध्यम से ठगों द्वारा उपलब्ध करवाए गए खाते में डाले।

मंडी साइबर पुलिस थाना में मामला दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस इस मामले से जुड़ी ट्रांजैक्शन खंगालने में जुट गई है। उधर, साइबर पुलिस थाना मध्य खंड के एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

शिमला के खल्लीनी में युवक की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

Spaka Newsशिमला के खल्लीनी में युवक की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस, युवक की जेब में मिले आधार कार्ड में युवक का नाम वोकेन्द्र ठाकुर पुत्र गोविंद राम ठाकुर गांव बाड़ी तहसील निरमण्ड़ जिला कुल्लू उम्र 21 वर्ष मालूम हुआ है। Spaka News

You May Like