हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज: बारिश-बर्फबारी से ठिठुरा प्रदेश, अब धीरे-धीरे मिलेगी राहत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

तीन दिनों से जारी बारिश और बर्फबारी से गिरी तापमान में तेज गिरावट, मौसम विभाग ने अगले दिनों के लिए जताई राहत की उम्मीद

हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिनों से जारी खराब मौसम ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी थीं। लगातार हो रही बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण राज्य में ठंड का प्रकोप तेज हो गया है। हालांकि, अब मौसम के धीरे-धीरे सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है।

राज्यभर में बारिश-बर्फबारी से ठंड बढ़ी
शिमला, कुल्लू, मनाली, चंबा, मंडी, ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान लगातार बारिश दर्ज की गई। वहीं, लाहौल-स्पीति के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा, जिससे घाटी ने फिर से सफेद चादर ओढ़ ली है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, बुधवार से मौसम में सुधार देखने को मिलेगा। 8 और 9 अक्टूबर को कुछ इलाकों में हल्की बारिश या हिमपात की संभावना है, लेकिन बाकी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा।
सप्ताह के शेष दिनों में धूप खिलने और तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।

त्योहारों पर पड़ा असर, लेकिन उत्सव जारी
खराब मौसम के बावजूद कुल्लू में दशहरा उत्सव पूरे जोश के साथ मनाया गया। भारी बारिश के बीच भी देव परंपराओं के तहत सभी धार्मिक रस्में निभाई गईं।
वहीं, लाहौल घाटी में बर्फबारी ने शीतलहर को और तेज कर दिया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है और लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलासपुर जिले के बरठीं में दर्दनाक सड़क हादसा, 16 लोगों की गई जान – लापता बच्चे का भी मिला शव

Spaka Newsलगातार बारिश और मलबे से अटका रेस्क्यू ऑपरेशन, प्रशासन और NDRF टीमों ने रातभर चलाया बचाव कार्य हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठीं क्षेत्र में मंगलवार शाम हुआ भीषण सड़क हादसा पूरे प्रदेश को झकझोर गया। भल्लू पुल के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में अब तक 16 […]

You May Like