राजधानी शिमला के तहत आते रामपुर से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पेश आए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शलून कैंची के पास पेश आया। इस हादसे में एक और शख्स घायल हुआ भी बताया जा रहा है। मने आ रही शुरूआती जानकारी के अनुसार यहां एक ऑल्टो कार सड़क से नीचे लुढ़क कर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा समाई। कार में सवार लोग किसी बरात में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा पेश आ गया। जान गंवाने वालों में शामिल तीन लोग एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मृतकों की डीटेल
- अविनाश मांटा (24 वर्ष) निवासी गांव चकली डाकघर दियोठी रामपुर शिमला
- सुमन (22 वर्ष) निवासी कुकही गांव डाकघर दरकाली तहसील रामपुर जिला शिमला
- हिमानी (22 वर्ष) निवासी कुकही गांव डाकघर दरकाली तहसील रामपुर जिला शिमला
- संदीप (40 वर्ष) निवासी कुकही गांव डाकघर दरकाली तहसील रामपुर जिला शिमला
इस हादसे में घायल हुई एक अन्य सवार का नाम शिवानी और वह भी कुकही गांव की रहने वाली बताई जा रही है। घायल शिवानी की उम्र 22 साल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भिजवा दिया है। इसके अलावा पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला भी दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों का पता लगाने की दिशा में छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है।