Dream11- हिमाचल : युवक रातों-रात बन गया करोड़पति, 39 रूपए लगाकर जीते एक करोड़

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में इन दिनों हर कोई लाखों करोड़ों रुपए कमा रहा है और इस इंडियन प्रीमियर लीग में हर कोई सट्टेबाजी एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपनी किस्मत आजमा रहा है । हिमाचल के एक और शख्स की dream11 पर चमकी किस्मत, जिला बिलासपुर के जुखाला के साथ लगते गांव बाड़नू के रहने वाले कुलदीप सिंह ठाकुर ने मात्र 39 रूपए में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बीते कल खेले गए मैच में टीम बनाई थी। उनकी यही टीम 1,190 पॉइंट लेकर रैंक वन पर आई और उन्हें 1 करोड़ रुपए जीता दिए। कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि वह पिछले काफी समय से dream11 पर टीम बनाकर खेल रहा था।

लेकिन उसे इसमें कभी भी कामयाबी नहीं मिली जिसके चलते उसने खेलना ही बंद कर दिया था। लेकिन जब आईपीएल मैच शुरू हुए तो कुलदीप ने फिर से dream11 पर किस्मत आजमाना शुरू कर दिया। इसके बाद बीते कल खेले गए मैच में उन्होंने टीम बनाई और उनकी किस्मत इस कदर पलटी कि वह 1 करोड़ रुपए जीत गए। कुलदीप ने बताया, काफी प्रयास के बाद उन्होंने इतनी बड़ी रकम जीती है जिसकी सपने में भी कल्पना नहीं की थी।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 23 अप्रैल 2024, Aaj Ka Rashifal 23 April 2024 : हनुमान जयंती पर इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, और इन जातकों को व्यापार में मिलेगा लाभ...

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like

Open

Close