हिमाचल : YouTube देखकर पाइप में भरा बारूद, ब्लास्ट में किशोर की मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जनपद में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां खेल-खेल में एक 16 वर्षीय किशोर की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक गहरी पुलिस चौकी के तहत किशोर ने करीब 40 से 45 दिन पूर्व यू-ट्यूब देखकर एक साधारण पाइप में बारूद भरा। जिसके बाद उसने उसमें कुछ लोहे के कण व अन्य सामान भी डाल दिए।

इसी दौरान किशोर ने फिर यू-ट्यूब देख कर बारूद से भरी पाइप में पीछे से आग लगा दी ताकि छर्रे आगे निकल सकें। देखते ही देखते पाइप में भरा बारूद ब्लास्ट हो गया। जिससे वह उसकी चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया।

वहीं डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत के चलते डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल- हरियाणा सीमा में कार से 1.60 करोड़ के सोने व हीरे के आभूषण बरामद, 9 लाख जुर्माना...........

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में लागू चुनाव आचार संहिता के मध्यनजर सिरमौर की पांवटा साहिब पुलिस काफी चौंकनी है। बाहरी राज्य से आने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। इसी कड़ी में वीरवार को पुलिस ने बहराल बैरियर पर दिल्ली नंबर की एक टोयोटा कार (DL […]

You May Like