View Full Notification and Apply Form
विभिन्न पदों (अध्यापकों व अन्य) पर अस्थाई (purely on contractual basis) नियुक्ति हेतु साक्षात्कार के लिए आवेदन पत्र शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक उम्मीदवार पदों के विवरण व योग्यता एवं अन्य विस्तृत जानकारी व आवेदन प्रपत्र केन्द्रीय विद्यालय पालमपुर की वेबसाईट www.palampur.kvs.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। जो उम्मीदवार के वि.सं. मानदंडों के अनुसार न्यूनतम योग्यता को पूर्ण करते हैं, से अनुरोध है कि वे अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर भरकर उपलब्ध प्रमाण पत्रों / कार्यानुभव की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ दिनांक 24.02.2024 तक स्वयं इस कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि :
अन्य किसी माध्यम से भेजे फार्म स्वीकार्य नहीं होंगे। इच्छुक उम्मीदवार विद्यालय में प्रतिदिन अपने आवेदन पत्र सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक स्वयं जमा करवा सकते हैं। दिनांक 24.02.2024 सायं 5:00 बजे के बाद आए आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।
पदों का ब्यौरा :
पदनाम
विषय
साक्षात्कार की तिथि
पी.जी.टी
हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान, राजनीति शास्त्र, जीव विज्ञान, गणित, इतिहास, राजनीति शास्त्र भूगोल, इतिहास, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर प्रशिक्षक
28.02.2024
टी.जी.टी
हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान
28.02.2024
प्राथमिक शिक्षक
28.02.2024
अन्य
नर्स, स्पोर्टस कोच, योग प्रशिक्षक, परामर्श दाता
29.02.2024
विशेष शिक्षक (Special Educator)
29.02.2024
बालवाटिका शिक्षिका
29.02.2024
नोट: विद्यालय में सिर्फ निम्न रिक्तियां हैं स्नातकोत्तर शिक्षक (राजनीति शास्त्र) – (01), स्नातकोत्तर शिक्षक (वाणिज्य)-(01), स्नातकोत्तर शिक्षक (कंप्यूटर साइंस)- (01), नर्स (01), स्पोर्टस कोच (01) योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) (01). कंप्यूटर प्रशिक्षक (Computer Instructor)- (01), परामर्श दाता (Counsellor)-(01), बालवाटिका शिक्षक- (06) विशेष शिक्षक (Special Educator)-(01) Sports Coach-01
अन्य बाकी बचे हुए पदों के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एक पैनल बनाया जायेगा। उसमें चयनित शिक्षकों को सिर्फ विद्यालय में भविष्य में रिक्तियां होने पर ही बुलाया जायेगा। तथा यह पैनल सिर्फ 28 फरवरी 2025 तक ही मान्य होगा। जिन उम्मीदवारों के सभी दस्तावेजों का सत्यापित कर दिया जायेगा और सही पाया जायेगा केवल उन्हीं उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा। उन उम्मीदवारों की लिस्ट विद्यालय के नोटिस बोर्ड तथा वेबसाईट पर 27 फरवरी 2024 को दर्शायी जायेगी।
अभ्यर्थी नीचे दी गयी समय सारिणी के अनुसार साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। यदि कोई भी अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु उपस्थित नहीं होता है और यदि उसके विषय का साक्षात्कार समाप्त हो जाता है तो उस दशा में सम्बन्धित अभ्यर्थी का साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।
एक अभ्यर्थी अगर एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करता है तो अलग अलग फार्म जमा करवाना होगा।
नोट: किसी भी विषय में 40 से ज्यादा आवेदन आने पर लिखित स्क्रीनिंग टैस्ट सुबह 9 बजे (साक्षात्कार के दिन) लिया जायेगा। साक्षात्कार के लिए कोई मानदेय नहीं दिया जायेगा।