हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए काफी रस्साकसी के बाद कांग्रेस ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लगा दी. सुक्खू आज हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ प्रतिभा सिंह खेमे के मुकेश अग्निहोत्री भी दोपहर डेढ़ बजे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. शिमला के रिज मैदान में होने वाले शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के बूंदी से सुबह करीब साढ़े 10 बजे निकलेंगे. सूत्रों की मानें तो वह शाम 4 बजे राजस्थान में ही यात्रा में फिर से शामिल होंगे. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नाम के ऐलान के बाद कहा कि प्रतिभा गुट को नकारा नहीं जाएगा. इस दौरान कहा कि हिमाचल में कोई गुट नहीं है. मैंने कोई लॉबिंग नहीं की. मैं एक स्टूडेंट लीडर से यहां तक पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और प्रियंका गांधी को धन्यवाद दिया.