CM पद की शपथ लेने से पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया बड़ा इशारा ,विक्रमादित्य को मिलेगा कैबिनेट मंत्री का दर्जा ………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए काफी रस्साकसी के बाद कांग्रेस ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लगा दी. सुक्खू आज हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ प्रतिभा सिंह खेमे के मुकेश अग्निहोत्री भी दोपहर डेढ़ बजे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. शिमला के रिज मैदान में होने वाले शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के बूंदी से सुबह करीब साढ़े 10 बजे निकलेंगे. सूत्रों की मानें तो वह शाम 4 बजे राजस्थान में ही यात्रा में फिर से शामिल होंगे. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नाम के ऐलान के बाद कहा कि प्रतिभा गुट को नकारा नहीं जाएगा. इस दौरान कहा कि हिमाचल में कोई गुट नहीं है. मैंने कोई लॉबिंग नहीं की. मैं एक स्टूडेंट लीडर से यहां तक पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा. उन्होंने इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और प्रियंका गांधी को धन्यवाद दिया.


Spaka News
Next Post

हिमाचल: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक,हेलमेट न पहना होने से युवक की मौत..........

Spaka Newsऊना : जिले के भलेती गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। चंडीगढ़ से लौट रहे युवक की बाइक खड़े ट्रक से जा टकराई। इस टक्कर में गहरी चोट लगने से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने हेलमेट […]

You May Like