नारकोटिक्स ब्यूरो का छापा: फर्जी बिलों पर नशीली दवाएं बेचने पर कंपनी मालिक, मैनेजर गिरफ्तार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

स्टेट सीआईडी ने एनडीपीएस अनुसूचित दवाओं को बेचने व फर्जी बिल तैयार करने के मामले में बद्दी की थोक दवा लाइसैंस धारक ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कम्पनी मालिक व प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई कार्यालय राज्य औषधि नियंत्रक हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से शिकायत के आधार पर की गई। सीनियर एसपी स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल यूनिट के प्रमुख और आईजी/क्राइम की ओवरऑल निगरानी में विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो उक्त कम्पनी द्वारा राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश में किए गए बिक्री लेनदेन की जांच करेगी। जांच में यह भी पाया गया कि उक्त कम्पनी ने 2 वर्षों के भीतर एनडीपीएस अनुसूचित दवाओं सहित 100 करोड़ रुपए से अधिक की दवाओं का लेन-देन किया है।

जानकारी के अनुसार राज्य औषधि नियंत्रक नवनीत मरवाहा और उनके अधिकारियों की टीम ने उक्त कम्पनी के लेन-देन का ऑडिट किया था और संदिग्ध बिक्री पाई थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले की गहनता से जांच करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद राज्य सीआईडी ने बद्दी स्थित थोक दवा लाइसैंस धारक ट्रेडिंग कंपनी जैनेट फार्मास्युटिकल्स (मुख्यालय जीरकपुर) के खिलाफ धोखाधड़ी व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कंपनी के मालिक दिनेश बंसल निवासी बरनाला पंजाब व पानीपत निवासी मैनेजर सोनू सैनी को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ के दौरान पता चला कि एनडीपीएस दवाओं को बेचने का फर्जी बिल तैयार किया था, जिसमें नाइट्राजेपम, कोडीन और एटिजोलम शामिल थे। रिकाॅर्ड की जांच में पाया गया कि मंडी स्थित थोक दवा डीलर को दवाएं दी थीं लेकिन प्रारंभिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि मंडी स्थित ड्रग डीलर को कभी भी ऐसी दवाएं नहीं मिलीं। इसके अलावा यह पता चला है कि टोयोटा इनोवा निजी कार का इस्तेमाल एनडीपीएस दवाओं को राजस्थान, पंजाब आदि में ले जाने के लिए किया था। यह भी एनडीपीएस अधिनियम के नियमों का उल्लंघन है। सीआईडी प्रवक्ता के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है कि पंजाब में पहले ड्रग्स एंड कॉस्मैटिक्स एक्ट 2018-19 के उल्लंघन के लिए थोक दवा लाइसैंस रद्द कर दिया गया था। मोहाली जिले के जीरकपुर में उनके कार्यालय, गोदाम और बद्दी में गोदाम पर छापा मारा गया है और निरीक्षण अभी भी जारी है।

जानकारी के अनुसार उक्त कम्पनी ने 2019 में बद्दी में अपना थोक दवा व्यवसाय शुरू किया था और पंजाब के बरनाला में एक फार्मा फैक्टरी भी चलाई जा रही। जांच में यह पाया गया है कि उक्त कम्पनी से कई खेप राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों में भेजी गई हैं। सीआईडी प्रवक्ता ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,21,22,29 और आईपीसी की 420, 468, 471 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और कम्पनी के मालिक व प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पालमपुर के अनमोल चांदला नौसेना में बने सब लेफ्टिनेंट..........

Spaka Newsहमारे सभी सपने सच हो सकते हैं यदि हम उन्हें पूरा करने का साहस रखते हैं।  विवेका फाउंडेशन के पूर्व छात्र कैडेट अनमोल चंदला ने भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात होकर विद्यालय के नाम के साथ देश का भी नाम रोशन किया। अनमोल चांदलाविवेका फाउंडेशन […]

You May Like