Himachal : विजिलैंस टीम की बड़ी कार्रवाई, सरकारी चावल की 200 बोरियों से लदा ट्रक पकड़ा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चम्बा: विजिलैंस टीम चम्बा ने गुप्त सूचना के आधार पर सरकारी चावल की 200 बोरियों के साथ एक ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने सरकारी चावल की बोरियों के बारे में कागजात न दिखाने पर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 420 के तहत मुकद्दमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक चावल कहां से लेकर कहां लेकर जा रहा था, इस बारे पूछताछ शुरू कर दी गई है।

विजिलैंस टीम चम्बा को सूचना मिली थी कि सरकारी राशन की खेप को बिना कागजात के पठानकोट की तरफ ले जाया जा रहा है, जिस आधार पर टीम ने बालू पुल के पास विशेष नाकाबंदी करते हुए ट्रक को रोका और ट्रक चालक विकास कुमार से राशन ले जाने के बारे में कागजात पेश करने को कहा लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया, ऐसे में पुलिस ने चावल की बोरियों सहित ट्रक को जब्त करके पुलिस लाइन बारगाह में पार्क कर लिया है। पुलिस के मुताबिक चावल की बोरियों में करीब 10 टन चावल हैं, जो गरीबों में बांटे जाने थे। पुलिस की टीम अब संबंधित विभाग से भी पूछताछ करेगी कि आखिर इतनी चावल की बोरियां ट्रक चालक कहां से लाया था।

उधर डीएसपी विजिलैंस अभिमन्यु ने बताया कि शुरूआती कार्रवाई करते हुए चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज करके ट्रक को चावलों सहित जब्त कर लिया गया है। चालक से पूछताछ की जा रही है ताकि इस बारे में जानकारी हासिल की जा सके।


Spaka News
Next Post

संजौली के चलौंठी में जिप्सी ने कुचला व्यक्ति, 6 लोग गंभीर रूप से घायल, 1 व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम

Spaka Newsशिमला| राजधानी शिमला में रविवार देर रात तेज रफ्तार एक बेकाबू जिप्सी ने सड़क पर चल रहे व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गाड़ी में सवार 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए IGMC में भर्ती किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी […]

You May Like