संजौली के चलौंठी में जिप्सी ने कुचला व्यक्ति, 6 लोग गंभीर रूप से घायल, 1 व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला| राजधानी शिमला में रविवार देर रात तेज रफ्तार एक बेकाबू जिप्सी ने सड़क पर चल रहे व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गाड़ी में सवार 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए IGMC में भर्ती किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ नंबर (CH01CF 9736) की गाड़ी कुफरी से शिमला की ओर आ रही थी। शिमला के उपनगर संजौली चलौंठी बाइपास वर्कशॉप के पास वह अचानक अनियंत्रित हो गई। पहले गाड़ी पैराफिट से टकराई। उसके बाद सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति के ऊपर चढ़ गई, फिर रोड पर पलट गई।

घायल व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम
घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान पवन के तौर पर हुई है, जो पेशे से मैकेनिक था और अपनी दुकान बंद कर करके सड़क पार खड़ी स्कूटी के पास जा रहा था। तभी पीछे से आ रही जिप्सी ने टक्कर मार दी, जिसमें पवन मौके पर गंभीर रूप से घायल हुआ।

यह 6 लोग हुए हैं घायल
वहीं इस सड़क दुर्घटना में 6 लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें हर्ष 22 साल, पुरुषोत्तम 27 साल, अमन वर्मा 21 साल, प्रवीण 27 साल, ममता 35 साल और ज्योति 26 साल शामिल हैं। सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

Chief Minister of Himachal Pradesh Thakur Sukhvinder Singh Sukhu called on Smt. Droupadi Murmu President of India

Spaka NewsChief Minister of Himachal Pradesh Thakur Sukhvinder Singh Sukhu called on Smt. Droupadi Murmu President of India at New Delhi today.It was a courtesy call. This is his first meeting with the President of India after becoming the Chief Minister of Himachal Pradesh. Spaka News

You May Like