हिमाचल : नामांकन रैली के दौरान कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री की जनसभा में टूटा मंच,कई लोगों को आई चोटें

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों नेता प्रचार में जुटे हैं. ऐसे ही एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया और मंच पर मौजूद कांग्रेस नेता भी गिर गए. मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का है. जहां हरोली विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी और विधानसभा में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान मंच टूट गया और मंच पर मौजूद मुकेश अग्निहोत्री समेत अन्य नेता भी लड़खड़ाते हुए नीचे गिर गए. मंच टूटने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

कांग्रेस प्रत्याशी और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री इस हादसे में घायल होने से बाल-बाल बच गए. हालांकि मंच पर मौजूद 3 से 4 लोगों को हल्की चोटें आई हैं. मंच के लिए बनाया पूरा पंडाल ही गिर गया. हादसे का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि मंच टूटने के बाद सभी कार्यकर्ता हिचकौले खाते हुए संभलने की कोशिश कर रहे हैं.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान जनसभा भी रखी गई थी. जनसभा के दौरान मंच टूट गया. मंच पर बहुत ज्‍यादा पार्टी पदाधिकारी और समर्थक चढ़ गए थे. जिसका भार मंच सह नहीं पाया और पंडाल भी धराशाई हो गया. हादसे के समय नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जनसभा को संबोधित कर रहे थे. हादसे के वक्‍त मंच पर आगे की तरफ महिलाएं भी बैठी थीं, जो सभी नीचे गिर गए. हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है. हालांकि मामूली चोटें नेताओं और कार्यकर्ताओं को आई हैं.


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 21 अक्टूबर 2022 Aaj Ka Rashifal 21 October 2022 :  इन राशि वालों को रखना होगा सेहत का ध्यान, जानें सभी राशियों का भविष्यफल..........

Spaka Newsकार्तिक मास कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के साथ शुक्रवार का दिन है। इसके साथ ही शुक्रवार को भगवान विष्णु को समर्पित रमा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। । ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से शुक्रवार का दिन कई राशियों को बिजनेस और नौकरी में लाभ […]

You May Like