हिमाचल : विजिलेंस ने JE को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा ……..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल के बी.डी.ओ. कार्यालय में तैनात जे.ई. प्रदीप कुमार शर्मा को विजीलैंस की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत संगड़ाह के तहत खादरिया मोर से पालर खड्ड तक लिंक रोड के लिए राशि स्वीकृत हुई थी, जिसका एस्टीमेट बनाने की एवज में आरोपी शिकायतकर्ता से रिश्वत की भी मांग कर रहा था। इसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने विजीलैंस को की। विजीलैंस की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों दबोचने के लिए जाल बिछाया। मंगलवार को टीम ने आरोपी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मामले की पुष्टि स्टेट विजीलैंस विभाग की एस.पी. अंजूम आरा ने की है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Spaka News
Next Post

कहते हैं किस्मत बदलने में देर नहीं लगती; IPL ड्रीम 11 में अजीत ने जीते 1 करोड़ रुपए..................

Spaka Newsकहते हैं किस्मत बदलने में देर नहीं लगती और ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है। इन दोनों ही कहावतों को फेंटेसी लीग बिल्कुल सही साबित कर रही है। अबतक न जाने कितने ही युवाओं की किस्मत चमका चुकी इन आनलाइन फेंटेसी लीग से और एक […]

You May Like