ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव मदनपुर के चौंक पर कार सवार युवक ने एक अन्य युवक को हिट करने का मामला सामने आया है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी वारदात कैद भी हो गई और अब सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। वहीं घटना ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब हादसे में घायल हुए युवक के माता-पिता सामने आए और उन्होंने इस घटना को सुनियोजित षड्यंत्र करार देते हुए अपने बेटे की हत्या का प्रयास करार दे डाला। मदनपुर निवासी सतीश कुमार और उनकी पत्नी उमारानी ने बताया कि उनके बेटे साहिल को इसी गांव के ही युवक अजय कुमार ने मौत के घाट उतारने के इरादे से हिट किया है। उन्होंने दावा किया कि अजय कुमार ने घटना से कुछ देर पहले फोन कर साहिल के साथ गाली गलौज किया था और उसकी लोकेशन भी पूछी थी। घायल युवक के माता-पिता ने पुलिस से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर अंकित शर्मा ने घटना के संबंध में शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा स्विफ्ट कार द्वारा हिट किए जाने की शिकायत सौंपी गई और साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है, लिहाजा पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच में जुट गई है। मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।