ऊना : युवाओं को नशे ने इतनी बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है कि युवक नशा करने के लिए न तो स्थान देखते है और न ही माहौल। जहां मन किया, वहीं नशा करने बैठ जाते है। अंजाम क्या होगा, वो बाद की बात।
ऐसा ही वाक्य एमसी पार्क ऊना में देखने को मिला। जहां हरोली का एक युवक नशे के केस में पेशी भुगतने के लिए कोर्ट परिसर पिता संग पहुंचा, लेकिन नशे की तलब लगते ही मौका पाकर युवक एमसी पार्क के बाहर बने शौचालय में लॉक कर सिरिंज से नशा करने लगा।
इस दौरान युवक के साथ बुआ का लड़का भी था। मामले की भनक लगते ही दोनों युवकों को पकड़कर स्थानीय लोगों ने खूब खातिरदारी की, फिर उनके परिजनों के हवाले किया। जिसके बाद युवकों ने माफी मांग अपनी जान छुड़ाई।
जानकारी के अनुसार उपमंडल हरोली के एक गांव का युवक अपने ऊपर दर्ज नशे के ही केस की तारीख को लेकर पेशी के लिए पिता संग ऊना कोर्ट पहुंचा था। इसी बीच कोर्ट परिसर से पिता को बहाना लगाकर अपनी बुआ के लड़के संग एमसी पार्क में बने शौचालय में आ गया। दोनों मिलकर यहां पशुओं को लगाए जाने वाले टीके को अपनी बाजू में नशे के रूप में लेने लगे।
इतने में यहां कुछ लोग शौचालय के लिए गए, तो काफी देर तक शौचालय अंदर से लॉक रहा। बाहर खड़े स्थानीय लोगों ने पाया कि अंदर कोई है, जिसके बाद किसी तरह शौचालय का दरवाजा खुलवाया, तो अंदर से दो युवक बाहर निकले। दुकानदारों ने जब देखा तो दोनों नशे में थे। तलाशी लेने पर युवको पास से दो सिरिंज और पशुओं के लिए इस्तेमाल होने वाली टीके की पूरी शीशी बरामद हुई। जिस पर स्थानीय लोगों ने दोनों की पहले तो जमकर खातिरदारी की। फिर इनके परिजनों को मौके पर बुलाया।
पिता की अपील के बाद लोगों ने दोनों नशेड़ियों को छोड़ा और आगे से ऐसा न करने की चेतावनी दी। उधर, मामले को लेकर एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम एमसी पार्क गई थी, जहां पर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है।