सोलन के बसाल में 24 करोड़ रुपये से निर्मित होंगे दो ट्विन टावर्जः राजेश धर्माणी…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नगर नियोजन एवं आवास मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश में सतत और समावेशी शहरी विकास के दृष्टिगत नवाचार अपनाकर कार्य किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि इस क्रम में जिला सोलन के बसाल में हाउसिंग कॉलोनी में दो ट्विन टावर्ज के निर्माण के लिए 24 करोड़ 49 लाख 41 हजार 700 रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन ट्विन टावर में तीन बीएचके के 24 फ्लैट निर्मित किए जाएंगे जिनमें फ्लैट मालिकों के लिए पार्किंग की सुविधा भी रहेगी। 

उन्होंने कहा कि हिमुडा प्रदेश में लोगों को किफायती और सुविधाजनक आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। प्रदेश में बेहतर बुनियादी अधोसंरचना के साथ निर्माण कार्य सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सभी महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। 


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री से बात कर नुकसान के बारे में जानकारी...

Spaka Newsआपदा प्रभावित परिवारों को 5000 रुपये मासिक किराया देगी सरकारः मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भारी वर्षा से मण्डी जिले के सराज तथा धर्मपुर क्षेत्र में लोगों के घरों एवं भूमि को व्यापक नुक्सान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन क्षेत्रों के जिन […]

You May Like