हिमाचल: पौंग डैम में सवारियों से भरी नाव पलटी, एक युवती लापता…………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा : पुलिस थाना फतेहपुर के अधीन सिहाल में किश्ती के पानी में डूब जाने से एक युवती लापता हो गई, जबकि सात अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया। जानकारी अनुसार बड़ी बतराहन की पांच महिलाएं एक युवती व दो बच्चों को लेकर सिहाल में बेड़ी पूजन के लिए आई हुई थीं तथा बेड़ी पूजन करने के बाद उन्होंने किश्ती से पौंग झील का नजारा देखने की इच्छा जताई। सभी किश्ती में सवार होकर झील का नजारा देखने लगे कि करीबन 100 मीटर दूर जाते ही किश्ती में पानी भरने के कारण किश्ती डूबनी शुरू हो गई। किश्ती चालक ने एहसास होते ही किश्ती को किनारे पर लगाने की काफी कोशिश की लेकिन किनारे पर पहुंचते ही किश्ती पानी में डूब गई जिसके कारण सभी पानी में डूब गए। किश्ती चालक ने दो बच्चों को अपने कंधे पर उठाकर बाहर सुरक्षित निकाला जबकि अन्य महिलाओं को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। दो महिलाओं की गोता लगने से स्थिति नाजुक हो गई जिनको अस्पताल में भेजा गया, जबकि एक युवती लापता हो गई है। युवती की पहचान साक्षी (22) पुत्री गगन सिंह निवासी बड़ी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही विधायक भवानी पठानिया, फतेहपुर पुलिस मौका पर पहुंच गई है। विधायक भवानी पठानिया ने घटनास्थल पर पहुंचते ही एनडीआरएफ को मौका पर बुलाने के निर्देश दिए।
एएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और कार्रवाई में जुट गई है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: प्रेम प्रसंग के कारण दोस्‍तों ने ही कर दी युवक की हत्‍या,इन्साफ मांग रहा परिवार

Spaka Newsसोलनः हिमाचल प्रदेश में एक युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के सोलन जिले के तहत आते बद्दी क्षेत्र का है। इस संबंध में युवक की मां ने अपने बेटे के दोस्तों पर प्रेम प्रसंग मामले में हत्या करने का आरोप लगाया […]

You May Like