दिल्ली के नांगलीपूना इलाके में हाईवे पर खड़ी एक डीटीसी बस को एक कार ने टक्कर मार दी। घटना में कार सवार एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना में निशा का 18 महीने का बेटा, कार चलाने वाला उनका रिश्तेदार सुनील घायल हो गए हैं।
सभी लोग हिमाचल के नाल्टी, हमीरपुर के रहने वाले हैं। यह लोग हिमाचल से दिल्ली जा रहे थे , और डीटीसी बस मुखमेलपुर से आजादपुर जा रही थी। कार में तीन महिलाएं, 18 माह का बच्चा और ड्राइवर सवार थे। आउटर नॉर्थ के डीसीपी ब्रजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि स्वरूप नगर पुलिस थाने में सुबह सात बजे एक पीसीआर कॉल आई कि नांग्ली पूना हाईवे परदर्दनाक हादसा हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि हिमाचल प्रदेश की (i20) कार ने एक डीटीसी बस को टक्कर मार दी है।
बस स्टैंड पर खड़ी बस में यात्री चढ़ रहे थे। उन्होंने कहा कि कार में सवार सभी लोग घायल हो गए थे और उन्हें बाबू जगजीवन राम मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया। घायल बच्चे और ड्राइवर को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। ड्राइवर के सर पर चोट आई है।
शुरुआती जांच में पता चला कि सड़क पर फिसलने के कोई निशान नहीं हैं। जांच के अनुसार, आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका निशा शर्मा का पति विजय अस्पताल पहुंच गया है। आगे की जांच की जा रही है।