बिलासपुर। हिमाचल में पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी जेल से फरार होने में कामयाब हो गया है। यह आरोपी चोरी के मामले में जेल में पुलिस रिमांड पर था। इसी बीच आरोपी पुलिस कांस्टेबल को धक्का देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। कैदी के फरार होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने हर दिशा में अपनी टीमें भेज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला के पुलिस थाना बरमाणा से सामने आया है। यहां एक चोरी का आरोपी पुलिस रिमांड पर पुलिस थाना की जेल में बंद था। इसी जेल से आरोपी पुलिस कांस्टेबल को धक्का देकर फरार होने में कामयाब हो गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी को खाना खिलाने के बाद वापस हवालात ले जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने कांस्टेबल को धक्का दिया और वहां से भाग गया।
20 साल का है आरोपी युवक
बताया जा रहा है कि आरोपी 20 वर्षीय हैप्पी उर्फ अनिकेत गांव संदौली डाकघर माकड़ी मारकंड तहसील सदर जिला बिलासपुर चोरी के आरोप में बरमाणा थाना में पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। रात को पुलिस ने उसे खाना खाने के लिए हवालात से बाहर निकाला। मेस में खाना खिलाने के बाद पुलिस कांस्टेबल जब आरोपी हैप्पी को वापस हवालात ले जा रहा था।
खाना खाने के बाद हवालात ले जाते समय भागा
आरोपी को जब हवालात ले जा रहे थे, तभी दरवाजे के बाहर आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल को जोर से धक्का दे दिया। धक्का लगने से कांस्टेबल नीचे गिर गया इसी दौरान आरोपी मौके से भाग निकला। हालांकि नीचे गिरा कांस्टेबल एक दम से खड़ा हुआ और शोर मचाया। वहीं पर खड़ा होमगार्ड जवान आरोपी के पीछे भागा, लेकिन आरोपी थाने के छोटे गेट से बाहर निकल चुका था।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
गेट के बाहर निकलते ही आरोपी ने सड़क क्रास कर लगी कंटीली तारों को पार किया और मक्की के खेत में घुस गया। रात होने के चलते आरोपी लापता हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए सभी जगह नाकाबंदी कर दी है।
पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी शिव चौधरी ने बताया कि आरोपी पुलिस रिमांड पर था। जो रात को खाना खाने के बाद वापस हवालात ले जाते समय भाग गया। आरोपी की तलाश की जा रही है।