विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में दर्शनों के लिए आ रहे श्रद्धालु की गाड़ी में अचानक आग लग गई और गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति की जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार संजय कुमार पुत्र जगदीश शर्मा निवासी खैरपुर गुज्जर, तहसील दादरी, जिला गौतम बुद्दनगर (उत्तर प्रदेश) अपनी गाड़ी में सवार होकर अपने परिवार के साथ श्री नयनादेवी में माथा टेकने के लिए आ रहा था और रात 8.30 बजे जब मंडियाली में पहुंचा तो इन्होंने गाड़ी से जलने/सडऩे की गंध महसूस की जिस पर यह गाड़ी से नीचे उतरा तथा गाड़ी की जांच की।
इस दौरान उन्होंने गाड़ी में सवार सभी लोगों को गाड़ी से नीचे उतारा तथा देखा कि गाड़ी के सेलेंसर से कुछ लीक हो रहा है। उसके तुरंत बाद गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिसके चलते मौके पर फायर स्टेशन से कर्मचारी फायर की गाड़ी लेकर आए पुलिस तथा फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से इस आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई, केवल लोहे का बाहरी हिस्सा ही शेष बचा। गाड़ी में सवार किसी भी व्यक्ति को इस आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है।