शर्मनाक : जल शक्ति विभाग कर्मचारी को सिवरेज प्लांट में सफाई के दौरान मिला भ्रूण, जांच जारी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में जिला मुख्यालय के पास स्थित हथली खड्ड के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को सफाई के दौरान ट्रीटमेंट प्लांट के इनलेट में भ्रूण दिखाई दिया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि किसी ने भ्रूण को नाली में फेंक दिया होगा, जो बहते हुए ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंच गया।

जल शक्ति विभाग के पंप ऑपरेटर शिव कुमार ने बताया कि सफाई करते समय भ्रूण मिला, जिसके बाद अधिकारियों को सूचित किया गया और मामला पुलिस के हवाले किया गया।एसपी हमीरपुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल इस बात की भी जांच कर रही है कि भ्रूण को किसने और कैसे फेंका।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने गेयटी थियेटर में ‘मास्टर्स यूनिवर्स’ प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में प्रसिद्ध रूसी कलाकार, विचारक और शांति के अग्रदूत निकोलस रोरिक की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘मास्टर्स यूनिवर्स’ प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन इंटरनेशनल सैंटर ऑफ दि रोरिक, मॉस्को, अंतरराष्ट्रीय रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट […]

You May Like