हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में जिला मुख्यालय के पास स्थित हथली खड्ड के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को सफाई के दौरान ट्रीटमेंट प्लांट के इनलेट में भ्रूण दिखाई दिया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि किसी ने भ्रूण को नाली में फेंक दिया होगा, जो बहते हुए ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंच गया।
जल शक्ति विभाग के पंप ऑपरेटर शिव कुमार ने बताया कि सफाई करते समय भ्रूण मिला, जिसके बाद अधिकारियों को सूचित किया गया और मामला पुलिस के हवाले किया गया।एसपी हमीरपुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल इस बात की भी जांच कर रही है कि भ्रूण को किसने और कैसे फेंका।