एसजेवीएन ने नवरत्न दर्जा हासिल करने पर केंद्रीय विद्युत मंत्री का आभार व्यक्त किया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला: 01.09.2024
एसजेवीएन को प्रतिष्ठित नवरत्न दर्जा हासिल होने के महत्वपूर्ण अवसर पर श्री सुशील शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,एसजेवीएन, श्री अखिलेश्वर सिंह, निदेशक, वित्त तथा श्री अजय कुमार शर्मा, निदेशक, कार्मिक (नामित) ने श्री मनोहर लाल, माननीय विद्युत मंत्री, श्री पंकज अग्रवाल, सचिव(विद्युत) तथा श्री मोहम्मद अफजल, संयुक्त सचिव(हाइड्रो) का  आभार व्यक्त करने एवं आगामी मार्गदर्शन के लिए भेंट की। शिष्टाचार भेंट के दौरान माननीय विद्युत मंत्री ने एसजेवीएन को बधाई दी तथा आगे बढ़ने के लिए नई जिम्मेदारी को चुनौती के रूप में ग्रहण करने तथा प्रसन्नता के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित भी किया।

बैठक के दौरान माननीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि एसजेवीएन को अन्य विद्युत सीपीएसई के साथ मिलकर विद्युत उत्पादन प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में विशेषतया सज्जित समर्पित कौशल बल विकसित करना चाहिए। उन्होंने अनुसंधान एवं विकास क्षेत्र में संयुक्त प्रयास करने तथा उत्पादन एवं पारेषण दोनों क्षेत्रों में लागत अनुकूलन के लिए अभिनव एवं अनोखे समाधान निकालने के निर्देश दिए।


Spaka News
Next Post

शर्मनाक : जल शक्ति विभाग कर्मचारी को सिवरेज प्लांट में सफाई के दौरान मिला भ्रूण, जांच जारी

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में जिला मुख्यालय के पास स्थित हथली खड्ड के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को सफाई के दौरान ट्रीटमेंट प्लांट के इनलेट में भ्रूण दिखाई दिया। तुरंत इसकी सूचना […]

You May Like