अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 9 पर्यटक बुरी तरह जख्मी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू जिले के मनाली रोहतांग के समीप एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। यहां  पर्यटकों को घुमाने ले जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 पर्यटक  घायल हुए है।जानकारी के अनुसार चालक दिले राम अपनी गाड़ी (HP-02K 2553) में पंजाब से मनाली घूमने आए 9 पर्यटक लेकर रोहतांग पास जा रहा था। इसी दौरान जब राहलाफॉल के पास पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

गाड़ी में सवार सभी लोगों को चोंटे लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।  हादसे में वाहन को भी भारी क्षति हुई है।हादसे में घायलों मे शफीम (32) पुत्र मोहम्मद यक़ीर , मोहम्मद दिलशाह (39) पुत्र शाफी, मोहम्मद सद्दाम (30) पुत्र मोहम्मद यकीन, बाबर अली (33) पुत्र मोहम्मद मलाल, निशा (30) पत्नी मोहम्मद सद्दाम, समैया (32) पत्नी दिलशाह, अब्दुल सैय्यद (10) पुत्र दिलशाह, जुनैल (2) पुत्र दिलशाह, हीना (2) मोहम्मद सद्दाम शामिल है। सभी पर्यटक पंजाब के संगरूर के है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।    


Spaka News
Next Post

उपचुनाव से पहले हिमाचल BJP का एक्शन, हरप्रीत सिंह सैनी को पार्टी से छह साल के लिए किया निष्कासित

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव में वोटिंग 10 जुलाई को होगी और इसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने बगावत करने वाले अपने नेता पर बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल […]

You May Like