हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव में वोटिंग 10 जुलाई को होगी और इसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने बगावत करने वाले अपने नेता पर बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हरप्रीत सिंह सैनी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
हरप्रीत सिंह सैनी छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित हुए हैं. वे नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भारतीय नेता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. हरप्रीत सिंह सैनी भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश में मीडिया प्रभारी के पद पर भी थे. सैनी को पार्टी ने पहले निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नाम वापस लेने के लिए कहा, लेकिन सैनी नहीं माने. अब पार्टी ने उन्हें बाहर जाने का रास्ता दिखा दिया है.