उपचुनाव से पहले हिमाचल BJP का एक्शन, हरप्रीत सिंह सैनी को पार्टी से छह साल के लिए किया निष्कासित

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव में वोटिंग 10 जुलाई को होगी और इसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने बगावत करने वाले अपने नेता पर बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हरप्रीत सिंह सैनी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 

हरप्रीत सिंह सैनी छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित हुए हैं. वे नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भारतीय नेता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. हरप्रीत सिंह सैनी भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश में मीडिया प्रभारी के पद पर भी थे. सैनी को पार्टी ने पहले निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नाम वापस लेने के लिए कहा, लेकिन सैनी नहीं माने. अब पार्टी ने उन्हें बाहर जाने का रास्ता दिखा दिया है.


Spaka News
Next Post

पौंग बांध विस्थापितों के लिए कानून भी बदलना पड़ा तो बदलेंगे : मुख्यमंत्री

Spaka Newsआचार संहिता के कारण अभी नहीं कर सकते किसी योजना की घोषणाहोशियार सिंह ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए बेची विधायकीदेहरा। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पौंग बांध विस्थापितों की समस्या को समझता हूं। हमारी सरकार किसी का घर खाली नहीं करवाती, बल्कि घर बनाने के […]

You May Like