हिमाचल में लूट का नया तरीका : किराएदारों ने जन्मदिन का बहाना बनाकर कोल्ड ड्रिंग में पिलाई नशीली दवा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के पांवटा साहिब शहर के साथ सटे भूपपुर गांव में पहले किराये पर मकान लिया जाता है, फिर बर्थडे के बहाने पार्टी आयोजित होती है। मकान मालिक के परिवार को आमंत्रित किया जाता है। इसके बाद अंतिम चाल में केक व कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की नशीली दवा ( sedation) मिला दी जाती है। परिवार के सदस्य बेहोश हो जाते है। सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक होने के बाद घर में लूटपाट की जाती है। वारदात को शनिवार की देर रात अंजाम दिया गया, लेकिन इसका खुलासा रविवार की सुबह  उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य नींद से नहीं जागे।           

पीड़ित परिवार भूप पुर का रहने वाला है, जिसमें पति व पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। इसके अलावा दो अन्य किराएदार  भी रहते हैं, जिनके पास मेहमान आए हुए थे। करीब तीन दिन पहले ही ये बदमाश रहने के लिए आए थे।

वारदात को अंजाम देने वालों ने शनिवार शाम को जन्मदिन का बहाना बनाकर परिवार के पांच सदस्यों और 4 अन्य किरायेदारों को केक और कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर खिला दी, जिससे वे बेहोश हो गए। इसके बाद मकान मालिक के घर का दरवाजा तोड़कर कीमती सामान व मोबाइल (mobile) चुरा कर रफूचक्कर(Escape) हो गए। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। पीड़ितों को सिविल अस्पताल पावंटा साहिब में दाखिल करवाया गया हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ साक्ष्य ( Evidence) हाथ लगे हैं। 

मौके पर डीएसपी वीर बहादुर व थाना प्रभारी अशोक चौहान द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में ला रहे हैं। डीएसपी ने अस्पताल में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पीड़ित परिवार बयान देने के लिए सक्षम नहीं है। डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर कुछ साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। उन्होंने सीसी फुटेज में कैद संदिग्ध लुटरो की तस्वीर भी साझा की है।

उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के हुलिए वाला किसी के भी संपर्क में आता है, तो तुरंत जानकारी पुलिस को दें। डीएसपी ने हिदायत दी कि हरेक किराएदार का आधार कार्ड, गाड़ी के दस्तावेज के अतिरिक्त अन्य दस्तावेज अपने पास रखें। किराएदार की सूचना थाना को दी जानी चाहिए, ताकि इस प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव हो सके। 

बेहोश हुए लोगों में सरोज बाला (40),ऋषिपाल (43) ,अविनाश (14),अंशिका( 11) हिमांशी (16) एक परिवार के है। सलोनी (22) व सुनील सोनू (24) निवासी उत्तराखंड किराएदार है, उनके पास रितिक(20) बेहरोला (,उत्तराखंड) और गोपाल (20) आए हुए थे। अज्ञात बदमाशों ने घर से ज्वेलरी, नगदी सहित 7 मोबाइल चोरी किये है। गनीमत इस बात कि है कि बदमाशों ने किसी को जानी नुकसान   नहीं पहुंचाया।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 29 अगस्त 2022 Aaj Ka Rashifal 29 August 2022 :निवेश के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, विदेश यात्रा के भी योग

Spaka Newsआज 29 अगस्त सोमवार का दिन, भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 3.23 PM तक रहेगी उसके बाद तृतीया तिथि लग रही है। आज का दिन सभी प्रकार के शुभ कार्य, करने के लिए, सभी प्रकार के महत्वपूर्ण व्यवसायों के आरंभ के लिए, विवाह आदि कार्यों के लिए […]

You May Like