एसजेवीएन ने उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर देहात में स्थापित 50 मेगावाट के गुजराई सौर विद्युत स्टेशन से वाणिज्यिक प्रचालन आज से आरंभ कर दिया है। इस परियोजना के प्रचालन के साथ एसजेवीएन की 10 विद्युत स्टेशनों से कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 2277 मेगावाट हो गई है। श्रीमती गीता कपूर, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने इस उपलब्धि को साझा करते हुए कहा कि एसजेवीएन देश के गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाने और वर्ष 2070 तक नेट ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
एसजेवीएन ने 50 मेगावाट के गुजराई सौर विद्युत स्टेशन को अपनी नवीकरणीय अधीनस्थ कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) के माध्यम से 281 करोड़ रुपए की लागत से निष्पादित किया है। इससे उत्पादित विद्युत से लगभग 32 करोड़ रुपए वार्षिक राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। परियोजना प्रथम वर्ष में 107 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन करेगी और 25 वर्षों की अवधि में अनुमानित संचयी विद्युत उत्पादन 2477 मिलियन यूनिट होगा।
एसजीईएल ने नवंबर 2022 में उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) द्वारा आयोजित टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से इस ग्रिड से जुड़ी सौर परियोजना को 2.98 रुपए प्रति यूनिट के टैरिफ पर हासिल किया था। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के साथ 25 वर्षों के लिए विद्युत खरीद करार पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
एसजेवीएन ने हाल ही में कई नवीकरणीय परियोजनाएं कमीशन की हैं। यह वर्ष 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट के अपने साझा विजन को हासिल करने के लिए प्रगति के पथ पर अग्रसर है।