सुपरवाइजर व कॉप्स वाइंडिंग ऑपरेटर के 300 पदों की भर्ती

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि पायनियर एम्ब्रोइडीज लिमिटेड, काला अंब जिला सिरमौर द्वारा ट्रेनी, ट्रेनी सुपरवाइजर व कॉप्स वाइंडिंग ऑपरेटर के 300 पद उप निदेशक रोजगार हिमाचल प्रदेश, शिमला को अधिसूचित किए गए हैं।उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ 29 फरवरी, 2024 को उप रोजगार कार्यालय बड़ोह में सुबह 10ः30 बजे पहुंचकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य
रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व eemis.hp.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।आवेदन के लिए उक्त वेबसाइट पर अपनी ई-मेल से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही पायनियर एम्ब्रोइडीज लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।

यह रहेगी योग्यता
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि ट्रेनी के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं, ट्रेनी सुपरवाइजर के लिए स्नातक के साथ टेक्सटाइल लाइन में डिप्लोमा व कॉप्स वाइंडिंग ऑपरेटर के लिए दसवीं पास रखी गई है।

आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रहेगी। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 11 हजार 250 रूपये से 15 हजार रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9355802045 पर संपर्क किया जा सकता है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल सरकार ने किए तहसिलदारों के तबादले…

Spaka NewsSpaka News

You May Like