एसजेवीएन ने उत्तराखंड में हाई-परफॉर्मेंस वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी विकसित करने के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

एसजेवीएन ने आज श्रीमती गीता कपूर, सीएमडी, एसजेवीएन और श्री शैलेंद्र सिंह, निदेशक (कार्मिक), टीएचडीसी की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तराखंड के टिहरी में हाई-परफॉर्मेंस वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी के विकास के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर आज नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर श्रीमती गीता कपूर ने कहा कि एमओयू के अनुसार, एसजेवीएन हाई-परफॉर्मेंस वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में उन्नत व्यायामशाला की स्थापना के लिए टीएचडीसी को रुपये एक करोड की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इस एकेडमी में आधुनिक उपकरणों और बुनियादी ढांचे के साथ प्रशिक्षण केंद्र भी शामिल होंगे। कयाकिंग और कैनोइंग में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए राष्ट्रीय स्तर के एथलीटों को प्रशिक्षण देने के लिए एसजेवीएन, टीएचडीसी, आईटीबीपी, भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन और ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से यह सुविधा विकसित की जा रही है।

एकेडमी कुशल एथलीटों के स्थायी प्रवाह को सुनिश्चित करते हुए कम उम्र से ही वॉटर स्पोर्ट्स में प्रतिभा की पहचान कर उसे निखारने में सहयोग करेगी। वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी के विकास से युवाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और यह भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय की प्रमुख पहल ‘खेलो इंडिया’ के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

एमओयू पर श्री अवधेश प्रसाद, जीएम (सीएसआर) एसजेवीएन और श्री अमरदीप, जीएम (सीएसआर), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने हस्ताक्षर किए।


Spaka News
Next Post

7.59 करोड़ की अवैध शराब, 30 लाख रुपये की नकदी जब्त

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और उप-चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस, आबकारी और अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा 10.60 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण जब्त किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी।उन्होंने बताया कि राज्य […]

You May Like

Open

Close