सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.614 किलोग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिमला जिले के नेरवा का निवासी है और पांवटा साहिब में चरस की सप्लाई करता था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकार के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शिमला जिले के नेरवा इलाके का रहने वाला एक व्यक्ति पांवटा साहिब में चरस की तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और नशा तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र श्याम लाल, निवासी गांव सुदाना, तहसील नेरवा, जिला शिमला जैसे ही चरस की खेप लेकर पांवटा साहिब के फाेरैस्ट कार्पोरेशन सेल डिपो तारुवाला में पहुंचा तो पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और उसके कब्जे से 1.614 किलोग्राम चरस बरामद कर ली।
पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।