पांवटा साहिब से लापता एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के कर्मी (Employee) की लोकेशन (Location) का पता चल गया है। 24 साल के रितेश चौहान उर्फ रिशु की लोकेशन गोवा(Goa) में मिली है। सूचना मिलते ही परिजन रितेश को वापस लाने रवाना हो चुके हैं।
हिमाचल के सिरमौर राजगढ़ तहसील के कोटला मांगण के रहने वाले रितेश चौहान अचानक ही 26 अप्रैल को लापता (Missing) हो गया था। कई जगह सीसी कैमरे (CC Camera) में रितेश चौहान लोकेट हुए, लेकिन अंतिम लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल खबर के आधार पर ही परिजनों तक रितेश के गोवा में होने की जानकारी पहुंची। पुलिस(Police) भी अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई थी। परिजनों ने रितेश की लोकेशन की जानकारी पांवटा साहिब पुलिस से भी साझा की है।
हालांकि अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि रितेश ने अपने परिजनों को इस बात का खुलासा किया है कि उसे यह पता नहीं है कि वह कैसे गोवा पहुंच गया।
तलब है कि रितेश चौहान एचडीएफसी बैंक में कार्यरत है। पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में बस स्टैंड (Bus Stand) के नजदीक के किराए के मकान में रह रहा है। लगातार संपर्क करने के बावजूद जब परिजनों का रितेश से संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने तलाश शुरू करने के साथ ही पांवटा साहिब पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट(Missing Report) दर्ज करवाई। कमरे से निकलने के दौरान रितेश अपनी कार व मोबाइल (Mobile) भी घर पर ही छोड़ गया था। इस कारण लोकेशन ट्रेस(Location Trace) करने में दिक्कत आई।
उधर, पारिवारिक जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को खुद ही रितेश ने अपने फ़ोन पर वीडियो कॉल के जरिये अपनी लोकेशन गोवा में होने की जानकारी दी। क्योंकि वह अपना फ़ोन कार की चाबी रूम में छोड़कर गया था। फ़िलहाल सवाल ये है कि वो गोवा पहुंचा कैसे।
इसके बाद तुरंत ही परिजन उसे वापस लेने गोवा रवाना हो गए।