हिमाचल: रिश्तेदार के घर जाने के लिए चुरा ली कार, सीसीटीवी कैमरों से ऐसे पकड़ा आरोपी…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला के कसुम्पटी से चोरी हुई कार बिलासपुर में मिली है। पुलिस ने बिलासपुर से आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की हुई कार को भी बरामद किया गया है। आरोपित ने रिश्तेदार के घर जाने के लिए ही कार को चुराया था। आरोपित की पहचान शक्तिनगर कसुम्पटी निवासी अतेंद्र पाल सिंह के तौर पर की हुई है। वह कसुम्पटी से कार चोरी कर बिलासपुर अपने रिश्तेदार के घर पहुंच गया था। कसुम्पटी से गत 27 अप्रैल को मारुति ईको कार चोरी हुई थी।

कार के मालिक ने पहले अपने स्तर पर इसकी छानबीन की। जब कार का कहीं पर पता नहीं चला तो इसकी शिकायत छोटा शिमला थाना में दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरू की। विक्ट्री टनल, क्रासिंग और टुटू में सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस को चोरी हुई कार का सुराग मिला।

इसके आधार पर पुलिस ने चोर को पकडऩे के लिए जाल बिछाया। शनिवार सुबह कार की लोकेशन का बिलासपुर में पता चला। पुलिस ने आरोपित को वहां गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के रिश्तेदार बिलासपुर में रहते हैं। वह रिश्तेदार के घर गया था। पुलिस की टीम आरोपित को लेकर शिमला पहुंच गई है। पुलिस छानबीन कर रही है कि आरोपित के ऊपर पहले कोई चोरी का मामला तो दर्ज नहीं है या वह किसी अन्य केस में नामजद तो नहीं है। डीएसपी (हेडक्वार्टर) कमल वर्मा ने कहा कि आरोपित से पूछताछ हो रही है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 2 मई 2022, Aaj Ka Rashifal 2 May 2022: सूर्य की तरह चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, जाने क्या है आज आपके भाग्य में..

Spaka Newsदैनिक राशिफल / आज के राशिफल में नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार व दोस्तो के साथ संबंध व दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं व सेहत का भविष्यफल होता है। इस राशिफल के माध्यम से आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाबी प्राप्त कर सकते है।। यह […]

You May Like