HPPSC ने निकाली 77 पदों पर भर्ती, जाने आवेदन का तरीका और शुल्क

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौक़ा है। दरअसल, हिमाचल लोक सेवा आयोग कुल 77 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है। इसके बाद किस भी अभ्यर्थी के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

पद के नाम और संख्या 

  • एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर: 52 पद 
  • असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी: 25 पद 

सैलरी: 

  • एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर: 10300-34800 रुपए प्रतिमाह 
  • असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी: 10300-34800 रुपए प्रतिमाह 

आयु सीमा: 

  • एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर: 18 से 45 साल (इसमें भी आरक्षण का नियम मान्य होगा) 
  • असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी: 18 से 35 साल (इसमें भी आरक्षण का नियम मान्य होगा) 

उम्मीदवारों की आयु की गणना एक जनवरी 2021 से की जाएगी

शैक्षणिक योग्यता: जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें 

आवेदन शुल्क: 

  • जनरल- 400 
  • एससी/एसटी- ओबीसी: 100
  • महिला और दिव्यांग: निः शुल्क 

(आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा)

चयन प्रक्रिया: स्क्रीनिंग और प्रिलिमिनरी एग्जाम के बाद पर्सनालिटी टेस्ट भी लिया जाएगा

ये सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। ये पद विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं। इसके संबंध में अधिक जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग की नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन: एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर

आधिकारिक नोटिफिकेशन: असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी

आवेदन करने का तरीका

आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर करना है। नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवार सावधानीपूर्वक आवेदन करें। साथ ही ऑनलाइन मोड के अलावा आवेदन किसी और मोड में स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें 


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोजगार योग्यता कौशल पर प्रशिक्षण के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग और क्वेस्ट एलायंस के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

Spaka Newsतकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हिमाचल प्रदेश के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए फ्यूचर राइट स्किल्स नेटवर्क के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। फ्यूचर राइट स्किल्स नेटवर्क एक्सेंचर, सिस्को और जेपी माॅर्गन का […]

You May Like