हिमाचल: नेरूवा में कार हादसे का शिकार, हादसे में कार सवार सेना जवान सहित 4 युवकों की मौत…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला:- शिमला के नेरूवा बाजार से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर मारुति कार हादसे का शिकार हो गई। ऑल्टो कार नंबर HP08B1998 के दुर्घटनाग्रस्त होने से कार सवार सभी 4 लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार यह गाड़ी भरटंअ, केदी से नेरूवा की ओर आ रही थी। सुबह करीब 10:30 बजे यह गाड़ी केदी नेरूवा मार्ग पर लगभग 200 मीटर नालें में जा गिरी है।

इस गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त में चार युवकों की नेरवा अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई है। जिनकी पहचान लक्की पुत्र नारायण सिंह ठाकुर गांव कनाहल डाकघर केदी तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 23 वर्ष ( सेना में जवान था)2) अक्षय पुत्र ओमप्रकाश नानटा गांव भरटंअ डाकघर बिजमल तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 23 वर्ष छात्र, आशीष (आशू) पुत्र अमर सिंह शर्मा गांव शिरण डाकघर पबाहन तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 18 वर्ष स्कूली छात्र व रितिक पुत्र संतराम शर्मा गांव व डाकघर पबाहन तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 18 वर्ष छात्र के रूप में हुई है। चारों मृतक युवकों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया है।


Spaka News
Next Post

Himachal : जाली शादी कर गहने लेकर भागीं 2 महिलाएं गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा............

Spaka Newsकांगड़ा : महिलाओं पर आरोप है कि जिला कांगड़ा के भवारना पुलिस थाना क्षेत्र में दो भाइयों के साथ इन्होंने शादी की और बाद में गहने-नकदी लेकर भाग गईं। शादी करने के बाद नकदी और गहने लेकर दुल्हनों के फरार होने के मामले में कांगड़ा पुलिस राजधानी के उपनगर […]

You May Like

Open

Close