बिलासपुर : पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने गुरुवार देर रात बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है। थाना स्वारघाट पुलिस ने रात के समय स्वारघाट चौक पर नाके के दौरान मंडी से चंडीगढ़ की तरफ जा रही एक कार में बैठे पंजाब के शख्स से 20 लाख कैश और 7.780 किलो चांदी बरामद किया है। इस मामले के सम्बन्ध अवैध तस्करी की आशंका, कैश और सामान को देखते हुए पुलिस ने आबकारी एवं कराधान विभाग और आयकर विभाग को इसकी सूचना दी है। पकड़े गए शख्स की पहचान पंकज लूथरा पुत्र सुकेश कुमार लूथरा दिलबाग नगर जालन्धर के रूप में हुई है। वह कार नम्बर पीबी08 ईए-9551 में सवार था। इस शख्स के पास जो चांदी पकड़ा गया, वो बिना बिल का था और 500 रूपये की 40 बंडल जोकि कुल 20 लाख रूपये पकड़े गये है । जानकारी के अनुसार पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने एसएचओ बलबीर सिंह की अगुवाई में नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट चौक पर नाका लगाया हुआ था और वाहनों की रूटीन चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान मंडी की तरफ से आ रही कार को टीम ने चैकिंग के लिए रोका और तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में कैश और चांदी पकड़ा। एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि बिना बिल के सामान लाना और ले जाना गैर कानूनी है। सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है और आबकारी एवं कराधान विभाग और आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गई है।
संविधान दिवस डा. भीमराव अम्बेडकर के समक्ष सम्मान प्रकट करने का अवसर हैः सुरेश भारद्वाज
Fri Nov 26 , 2021