हिमाचल : पंचायत उपप्रधान को परिवार सहित मारने के लिए कुएं में मिलाया जहरीला पदार्थ,पढ़े पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां पंजाब से सटे नूरपुर क्षेत्र में एक कुएं (Well) में जहरीला पदार्थ मिला है। कुएं का पानी पीने से एक ही परिवार के पांच लोग की हालत बिगड़ गई है। परिवार से सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवा दिया गया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव पुरानी गंगथ पंचायत के पूर्व उपप्रधान का कहना है कि किसी ने उन्हें सपरिवार मारने की कोशिश की है। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह गांव पुरानी गंगथ पंचायत के पूर्व उपप्रधान कुलदीप सिंह के परिवार वालों ने कुएं में लगाई गई विद्युत मोटर चलाकर सप्लाई अपने घर की तरफ ली। इसके बाद इस पानी के कुलदीप सिंह, रजनी देवी, संदीप सिंह और चंदीप सिंह ने कर लिया। इसके बाद जब उन्हें पानी में से दुर्गंध आने लगी तो वो कुएं की जांच करने चले गए। इस दौरान उन्हें कुएं के अंदर दो जहरीली (Poisonous) खाली बोतलें और कुएं के बाहर एक खाली बोतल मिली।

जहरीला पानी पीने के कारण पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद सबको स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से कुलदीप सिंह, रजनी देवी और पूर्णिमा को डॉक्टरों ने राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में शिफ्ट कर दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए नूरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि कुएं के पानी का सेवन करने वाले परिवार के पांच लोगों का उपचार चल रहा है। इनमें से दो लोगों की हालत ठीक है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच की जा रही है।


Spaka News
Next Post

कलयुगी बहु व बेटा,बेटे ने पत्‍नी के साथ मिलकर डंडे से पीट दिए बुजुर्ग माता-पिता, पड़ोसियों ने पहुंचाएं अस्‍पताल.........

Spaka Newsबिलासपुर : कलयुगी बेटे ने पिता को डंडे से पीट कर अधमरा कर दिया। साथ ही जीवन देने वाली मां को भी जख्मी कर दिया। पड़ोसियों की मदद के कारण बचाव हो पाया। बेटे की पत्नी ने भी मारपीट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पीड़ित माता- पिता ने पुलिस […]

You May Like