हिमाचल : धीमान पंचायत के प्रधान, उपप्रधान सहित वार्ड सदस्य निलंबित, जाने पूरी खबर ……………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के दायरे में आने वाला विकासखंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोटी-धीमान की महिला प्रधान इंदिरा देवी, उपप्रधान सुरेंद्र सिंह तथा वार्ड सदस्य कुलदीप सिंह को जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। सिरमौर की कोटी-धीमान पंचायत के प्रधान, उपप्रधान सहित वार्ड सदस्य निलंबित जानकारी के मुताबिक पंचायत के 42 लोगों द्वारा प्रधान के खिलाफ सरकारी सीमेंट के करीब 797 बैग बेचे जाने की शिकायत पंचायत अधिकारी को दी थी। लोगों ने महिला प्रधान के पति द्वारा पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप व सरकारी धन के दुरुपयोग करने के आरोप लगाए थे।

बताया गया कि पंचायत के विभिन्न कामों के लिए जारी हुए करीब 1 लाख 90 हजार रुपए के सरकारी सीमेंट के 600 बैग को बेच दिए गए। इसके अलावा शिकायत में यह भी कहा गया था कि सीमेंट के 197 बैग कोटी-धीमान से करीब 20 किलोमीटर खाला-क्यार में स्टोर किए गए हैं। गत माह जांच करने पहुंचे बीडीओ संगड़ाह की मौजूदगी मे एक ढारेनुमा दुकान मे 197 बैग बरामद हुए थे। जांच में सीमेंट व सरकारी धन के दुरुपयोग के अलावा महिला प्रधान के पति के सरकारी काम में हस्तक्षेप के आरोप भी सही पाए गए। इसके बाद पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 145 के तहत कार्रवाई हुई। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह विनित कुमार ने कहा कि जिला पंचायत अधिकारी द्वारा जारी आदेशों की प्रति आगामी कार्यवाही के लिए कोटी-धीमान पंचायत को भेजी जा चुकी है। पंचायत सचिव सुनील ने बताया कि, गुरुवार को मिले उक्त आदेश उपप्रधान व वार्ड मेंबर से रिसीव करवाए जा चुके हैं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल दर्दनाक हादसा : HRTC बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर,थम गई सांसें..............................

Spaka News जिला सोलन में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे  बीते शनिवार को साधुपुल बस हादसे के घाव अभी भरे नहीं थे कि वीरवार को सोलन के चंबाघाट में कृषि विभाग के कार्यालय  के पास एचआरटीसी बस व स्कूटी की टक्कर हो गई  जिसमें  एक व्यक्ति ने मौके […]

You May Like