हीटर की आग में झुलसने से 78 वर्षीय पुजारी की दर्दनाक मौत, मामला दर्ज

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चम्बा जिले के सुंडला स्थित शिव मंदिर में हीटर से झुलसने से एक पुजारी की मौत हो गई। पुजारी की पहचान परमेश्वरी दत्त (78) पुत्र स्वर्गीय तुला राम निवासी सुंडला के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। परमेश्वरी दत्त एसएसबी से सेवानिवृत्त हाेने के बाद मंदिर में रहते थे। उनके दो बेटों की पहले ही मौत हो चुकी है। इसके अलावा बेटियों की शादी हो चुकी है। इसके बाद वह अकेला ही रहता था।शुक्रवार शाम को वह मंदिर में हीटर सेंक रहा था। अचानक चक्कर आ गया और वह हीटर पर गिर गया। इससे एक टांग बुरी तरह से झुलस गई। रिश्तेदारों ने उसे उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भतीजे के बयान दर्ज किए। परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।

एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शनिवार को मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। 


Spaka News
Next Post

HPU : पीजी कोर्स के लिए 2 अप्रैल तक करें आवेदन

Spaka Newsशिमला : हिमाचल प्रदेश विवि के इक्डोल विभाग में पीजी कोर्स, एमए, एमकॉम, एम, जेएमसी, म्यूजिक, एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर से चौथे सेमेस्टर में एडमिशन की डेट तय कर दी गई है। छात्र अब 2 अप्रैल तक बिना लेट फीस एडमिशन ले सकते हैं। इसके साथ ही 17 अप्रैल से 1 […]

You May Like