हिमाचल के सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जंगल में लगी आग को बुझाने के दौरान एक वनकर्मी की मौत हो गई। नाजुक हालत में वनकर्मी को उत्तराखंड के निजी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां वनकर्मी ने उपचार से पूर्व ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार फॉरेस्ट रेंज कफोटा के तहत जामना बीट में तैनात वनकर्मी कल्याण सिंह पुत्र मेहर सिंह, निवासी कांडों की ड्यूटी पर तैनात था। शरारती तत्वों ने ने जामना के नजदीक जंगलों में आग लगा रखी थी। वनकर्मी कल्याण सिंह आग पर काबू करने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच वनकर्मी का पांव फिसल गया, इस कारण पत्थर पर उसका सिर लग गया। हेड इंजरी की वजह से गहरी चोटें आई।
स्थानीय लोगों की मदद से वनकर्मी को आनन-फानन में उत्तराखंड के निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वो उपचार से पहले ही जिंदगी की जंग हार चुका था।बाद में वनकर्मी के शव को पांवटा साहिब अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। विभाग के अधिकारी ने बताया कि जंगल में लगी आग को बुझाने के दौरान हादसा हुआ था। पांव फिसलने के बाद सिर में चोट लगी, इस कारण वनकर्मी की मौत हो गई।