कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा थाना के हलेड़कलां पंचायत में दो पड़ोसियों के बीच किसी विवाद के चलते हुए झगड़े में एक महिला की मौत हो गई। आरोप है कि झगड़े में एक व्यक्ति ने साठ वर्षीय महिला पड़ोसी को छत से धक्का दे दिया और उसकी मौत हो गई। घायल अवस्था में टांडा पहुंची महिला ने मरने से पहले अपने बयान में पड़ोसी पर लैंटर से नीचे गिराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि वीरवार शाम को सूचना मिली कि बड़ी हलेड़ में शकुन्तला देवी (60) से उसके पड़ोसी वचित्र सिंह ने गाली-गलौच किया व लैंटर से धक्का देकर नीचे फैंक दिया। शकुन्तला देवी की बहू ने बताया कि उसकी सास के साथ आरोपी गाली-गलौच करने लगा और धमकी देने लगा कि आज तुझे देख लेता हूं जिसके बाद उसने धक्का-मुक्की शुरू कर दी।जब वह अपनी सास को छुड़वाने के लिए गई तो आरोपी वचित्र सिंह ने सास को धक्का देकर लैंटर से नीचे गिरा दिया। पुलिस ने इस मामले में पहले धारा 452, 323, 504 के तहत मामला दर्ज किया था। उपचार के दौरान देर शाम महिला की मौत हो गई जिसके बाद धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।