हिमाचल :सुंदरनगर युवक के मौत मामले में आया नया मोड़, पत्नी-साली व दोस्त पर हत्या का मामला दर्ज

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक 38 साल के शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी-साली और उसके दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। जान गंवाने वाले शख्स का नाम गोपाल कुमार पुत्र हुकम चंद था, जो कि जिले के सुंदरनगर उपमंडल के तहत आते जयदेवी पंचायत के धर्मी गांव का रहने वाला था।

पुलिस द्वारा जान गंवाने वाले शख्स गोपाल कुमार के भाई द्वारा दी गए बयान को आधार बनाकर तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मृतक के भाई ने इन तीनों लोगों पर शाजिश रचकर उसके भाई की हत्या करने का आरोप लगाया गया था। ऐसे में बीएसएल पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को रातों-रात गिरफ्तार कर लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार वारदात के दिन गोपाल कुमार ने बुधवार की रात अपने दोस्त घनश्याम के साथ शारब पी थी और इसके बाद वह अपने घर चला गया था। वहीं, शराब पीकर देर रात को घर आने के बाद गोपाल का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था।

इसके बाद क्या हुआ किसी को पता नहीं, लेकिन सुबह लोगों को गोपाल की अचानक से तबियत बिगड़ने की बात पता चली। ऐसे में उसे लोग उसे अस्पताल ले जाने लगे। इस बीच रास्ते में ही गोपाल की मौत हो गई। इसके बाद मृतक के भाई ने अपनी भाभी, उसकी बहन और अपने भाई के दोस्त द्वारा भाई की हत्या किए जाने का शक जाहिर करते हुए पुलिस के पास शिकायत सौंपी। इसी शिकायत पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने शूलिनी विश्वविद्यालय को बेहतर रैंकिंग के लिए बधाई दी

Spaka Newsराज्यपाल ने शूलिनी विश्वविद्यालय को बेहतर रैंकिंग के लिए बधाई दी  राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से आज यहां शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. पी.के. खोंसला और अन्य अधिकारियों ने भेंट की।  राज्यपाल ने टाईम्स हायर एजुकेशन इम्पेक्ट रैंकिंग 2022 में सर्वोच्च 200 वैश्विक विश्वविद्यालयों में स्थान पाने के लिए […]

You May Like