हिमाचल में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग युवती, पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई दर्ज…

Avatar photo Spaka News
Spaka News

जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता युवती के पिता ने इस बाबत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में लापता युवती के पिता ने बताया कि वह रात को अपने घर से कचरा फेंकने के लिए बाहर गई हुई थी। उसने बताया कि घर से बाहर जाने के बाद वह वापस नहीं लौटी।

जिसके बाद उसने अपनी बेटी की हर जगह तलाश की परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। पिता ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से बद्दी में अपने परिवार के साथ रहता है।

लापता युवती के पिता ने पुलिस से जल्द अपनी बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने की है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस लापता युवती की तलाश में जुट गई है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : विजिलेंस ने JE को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा ........

Spaka Newsसिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल के बी.डी.ओ. कार्यालय में तैनात जे.ई. प्रदीप कुमार शर्मा को विजीलैंस की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत संगड़ाह के तहत खादरिया मोर से पालर खड्ड तक लिंक रोड के लिए राशि […]

You May Like